कोडरमा। झुमरीतिलैया स्थित शिव वाटिका में मान्यता प्राप्त विद्यालयों के समूह कोडरमा स्कूल सहोदया काॅम्प्लेक्स के तत्वधान में गुरू शिखर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मान्यता प्राप्त सतरह विद्यालय के प्राचार्य सहित चार चार उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित रामकृष्ण मिशन रांची के सह सचिव स्वामी अंतरानंद, विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार, सहोदया काॅम्प्लेक्स के अध्यक्ष सह माॅर्डन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार, सचिव सह कैलाश राय विद्या मंदिर के प्राचार्य शर्मेंद्र साहू, माॅर्डन पब्लिक स्कूल की निदेशिका संगीता शर्मा, ग्रिजली विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, सहोदया काॅम्प्लेक्स के मीडिया प्रभारी सह विवेकानंद काॅन्वेंट स्कूल के निदेशक अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर विधि पूर्वक किया।
तत्पश्चात् सेक्रेड हार्ट स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिवादन किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि विधायक डाॅ. नीरा यादव के आगमन पर विवेकानंद काॅन्वेंट स्कूल की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में शम्मा बांध दी। वहीं सहोदया काॅम्प्लेक्स के अध्यक्ष ने अपने स्वागत भाषण से सभी अतिथियों, आगंतुकों, निदेशकों, प्राचार्यो, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं का स्वागत व अभिनंदन किए। वहीं उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से शिक्षकों के अंदर नई ऊर्जा का संचयन होगा और बेहतर कार्य के लिए प्रेरित होंगे। इसके उपरांत क्रमबद्ध मंजुला शर्मा मेमोरियल अकादमी, मेरिडियन अकादमी, बीआर इंटरनेशनल स्कूल, ग्रिजली विद्यालय, नेशनल पब्लिक स्कूल, आरपी मोदी इंटरनेशनल हाई स्कूल, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय, सेक्रेड हार्ट स्कूल, विवेकानंद काॅन्वेंट स्कूल, शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर, जीएस पब्लिक स्कूल, झारखंड पब्लिक स्कूल, इकरा पब्लिक स्कूल, पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, माॅडर्न पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्यो एवं चार चार शिक्षक शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों के हाथो अंगवस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि स्वामी अंतरानंद ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चों को भारतीय परंपरा अनुसार शिक्षा दीक्षा व संस्कार देने की आवश्यकता है। जिससे पुनः एक बार सुविकसित व सुसभ्य भारत का निर्माण हो सके और यह नेक काम आप जैसे शिक्षकों के जिम्मेवारी है। अतः आप सभी अपने अपने जिम्मेवारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें। वहीं मुख्य अतिथि विधायक डाॅ. नीरा यादव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को माॅर्डन विषयों के साथ साथ नैतिक शिक्षा की भी ज्ञान देना अतियावश्यक है। ताकि बच्चें केवल नौकरी तक सीमित न रहे, बल्कि एक सभ्य व जिम्मेवार नागरिक बन सके। पढ़ाई के उपरांत अपने देश, समाज व परिवार की सेवा कर सके। बच्चों को मोबाइल से बाहर निकालने की जरूरत है, ताकि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन उचित तरीके से कर सके।
कार्यक्रम के मध्य में माॅडर्न पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने शानदार फाॅक नृत्य प्रस्तुत की। वहीं बीआर इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने झारखंडी नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इधर कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा ने शिव पार्वती पर आधारित धार्मिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी की ताली बटोरी। इस अवसर पर सेक्रेड हार्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार, बीआर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक ओपी राय, जीएस पब्लिक स्कूल के निदेशक नितेश कुमार, मंजुला शर्मा मेमोरियल अकादमी ने निदेशक रजनीश शर्मा, मेरिडियन अकादमी के निदेशक एस श्रीनिवास, नेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक मुस्ताक खान, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य पुनीत यादव, झारखंड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अब्दूल रहमान, इकरा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सह सहोदया काॅम्प्लेक्स के कोषाध्यक्ष मकसूद आलम, शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य सहित सभी विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
वहीं विशेष आमंत्रित अतिथिओं में भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रामप्रवेश पाण्डेय, कैपिटल विश्वविद्याल के रजिस्ट्रार तोमर सर, रोटरी क्लब चैप्टर आठ की गवर्नर संगीता शर्मा, रोटरी क्लब झुमरीतिलैया के अध्यक्ष अमित कुमार, सचिव प्रवीण बर्णवाल, पासवा के जिलाध्यक्ष प्रो. बीएनपी बर्णवाल, गौशाला समिति से प्रदीप केडिया, चैंबर आॅफ काॅमर्स से रामरतन महर्षि समेत कई लोग मौजूद थे।