कोडरमा। जेजे काॅलेज सहित जिले के सभी डिग्री कालेजों को विनोबाभावे विश्विद्यालय हजारीबाग से गिरिडीह स्थानांतरित करने के खिलाफ मंगलवार को संयुक्त छात्र मोर्चा ने काॅलेज के समक्ष धरना प्रदर्शन किया, जिसमे विभिन्न छात्र संगठनों के अलावे राजनैतिक दलों के नेता शामिल हुए धरना को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसी भी सूरत में यहां के काॅलेजों को गिरिडीह में नवनिर्मित विश्विद्यालय में स्थानांतरित होने नही दिया जाएगा, कहा कि कोडरमा से हजारीबाग की दूरी करीब 60 किलोमीटर है जबकि गिरिडीह की दूरी 120 किलोमीटर है, ऐसे में यहां के कॉलेजों का स्थानांतरण गिरिडीह हो जाने से प्रशासनिक कार्यों को लेकर गिरिडीह जाने में काफी परेशानी होगी, छात्रों को आने जाने में अधिक समय लगेगा।
बताते चले कि जेजे काॅलेज को विनोबाभावे हजारीबाग में ही रहने देने की मांग को लेकर कोडरमा बचाओ संघर्ष समिति द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है, हाल ही में विधायक डाॅ नीरा यादव और कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी मुख्यमंत्री/महामहिम राज्यपाल से जे जे काॅलेज समेत जिले के सभी डिग्री कालेजों को विनोबाभावे हजारीबाग में भी रहने देने की मांग की है।