कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें वर्ग पांच से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कुछ बच्चों ने कविता वाचन किया तो कुछ बच्चों ने स्वरचित कविताओं से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। वहीं निर्णायक के रूप में एकेडमिक कोआर्डिनेटर प्रवीण कुमार और जयप्रकाश सिंह थे। वहीं प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने बच्चों को शिक्षक दिवस की बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में रचनात्मक कौशल का विकास तो होता ही है उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है, जो लक्ष्य प्राप्ति में सहायक सिद्ध होता है।
कार्यक्रम का संचालन सोनम राज, रेशनशी जैन, साक्षी सिंह, सिमरन कुमारी और अंशिका सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
वहीं कवि सम्मेलन के बाद स्कूल के बोर्ड रूम में शिक्षक दिवस मनाया गया। जहां विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार, प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने केक काटकर सर्वपल्ली डाॅ. राधाकृष्णन की जयंती मनाई। इसके बाद शिक्षकों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान राकेश पांडेय, सुनील पाठक, मनोज पांडेय, अनमोल रतन, रजनीबाला, अलका सिंह और संजय तिवारी के द्वारा भाषण और कविता प्रस्तुत किया गया, जिसे लोगों ने खूब सराहा। वहीं डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार ने भी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और शिकेत्तर कर्मी मौजूद थे, जिन्हें उपहार दिया गया।