कोडरमा। बिरसा मुंडा सांस्कृति भवन में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के संचालित संपूर्ण शिक्षा कवच पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त मेघा भारद्वाज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। उपायुक्त मेघा भारद्वाज, डीडीसी ऋतुराज, डीएसई अजय कुमार एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।
उपायुक्त ने कार्यक्रम में आये विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को एक बेहतर प्लेटफार्म देने का कार्य करते है और इस जिले में शिक्षक अपने जिम्मेदारी का निर्वहन बेहतर तरीके से कर रहे हैं, जिससे बच्चे परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थिंयों को सही राह दिखाते हैं और उनमें कुछ कर दिखाने के लिए आत्म विश्वास बढ़ाते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षकों के बताए राह पर चलें और उनका सम्मान करें।
डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि हमलोगों का उज्जवल भविष्य शिक्षकों पर निर्भर करता है और शिक्षक जो सिखाते हैं, उन्हें ग्रहण करें। खुद अनुशासित बने और अपने भविष्य को बेहतर बनायें।कार्यक्रम में फिलो के प्राप्त अवसरों के बारे में विडियो और पीपीटी के माध्यम से शिक्षक व बच्चों को बताया गया। उक्त कार्यक्रम में संपूर्ण शिक्षा कवच 20 विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं उक्त विद्यालय के विज्ञान विषय के विद्यार्थियों को शामिल किया गया। जिन विद्यालयों में फिलो कक्ष संचालित हो रही है, वहां के प्रधानाचार्य एवं छात्राओं द्वारा फिलो क्लास के फायदे के बारे में बताया गया कि फिलो के माध्यम से किस प्रकार उनके अध्ययन में सहायता प्रदान किया जाये और जिससे वह नियमित रूप से अध्ययन कर पा रहे हैं।
वहीं शिक्षक दिवस के अवसर पर 6 उत्कृष्ट शिक्षकों को उपायुक्त मेघा भारद्वाज, डीडीसी ऋतुराज, डीएसई अजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से शाॅल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षा विभाग के कर्मी व फिलो के निदेशक मौजूद थे।