कोडरमा। राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत योग शिक्षकों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर विधायक आवास पर विधायक डाॅ. नीरा यादव से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने एकजुट होकर सरकार से अपने वेतन वृद्धि की मांग की, ताकि उनके जीवनयापन की कठिनाइयों को दूर किया जा सके।
वहीं योग शिक्षकों ने बताया कि वर्तमान में उन्हें बहुत कम मानदेय मिल रहा है, जिससे परिवार का भरण-पोषण करना अत्यंत कठिन हो गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मानदेय का 40 से 50 प्रतिशत हिस्सा केवल सेंटर तक आने-जाने के किराए में खर्च हो जाता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो रही है।
इस संदर्भ में शिक्षकों ने बिहार से आए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से भी मुलाकात की और उन्हें भी अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। दोनों प्रतिनिधियों ने भरोसा जताते हुए कहा कि आपके मांग जायज है, आपकी मांग को उपर तक ले जाने की कोशिश की जाएगी। शिक्षकों ने उम्मीद जताई कि जल्द ही उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। उक्त ज्ञापन में योग शिक्षकों की गंभीर समस्याओं और वेतन वृद्धि की आवश्यकता पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की जा रही है।