कोडरमा। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर में अवैध शराब का निर्माण एवं तस्करी को लेकर गोविन्द रजक के घर में छापामारी की गई।
उल्लेखनीय हो कि उक्त मामले के आलोक में जयनगर थाना प्रभारी विकास पासवान के नेतृत्व में 05 सितम्बर 2024 की रात्रि में गोविन्द रजक के घर में छापामारी की गई। जिसमें मैक डोवेल्स की 375 एमएल 18 पीस, 180 एमएल 23 पीस, इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की 375 एमएल 24 पीस, 180 एमएल 21 पीस, 6 प्लास्टीक का बडा बोरा में शराब की खाली बोतल जप्त किया गया। उक्त कांड में गिरफ्तार अभियुक्त गोविन्द रजक से पूछ-ताछ के दौरान बताया गया कि घर में ही स्प्रीट एवं केमीकल मिक्स कर नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण कर ट्रेन के माध्यम से बिहार बेचने के लिए भेजता था। इस संबंध में जयनगर थाना काण्ड सं0-168/24 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
छापामारी दल में थाना प्रभारी जयनगर विकास पासवान, महिला थाना प्रभारी कोडरमा पिंकी रानी, नरहरि सिंह मुन्डा, बब्लु कुमार, तकनिकी शाखा एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।