कोडरमा। गणेश चतुर्दशी हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार है, जिसे लेकर पूरे अभ्रक नगरी में भगवान गणपति की पूजा हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बताते चलें कि शहर के कई इलाकों में पूजा समिति के द्वारा चार दिनों के लिए प्रतिमाओं को स्थापित किया जाता है। वहीं शहर के गांधी स्कूल रोड, पुराना बस स्टैंड, पूर्णिमा टाॅकीज गली में भी गणेश पूजा का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ शनिवार को किया गया है।
वहीं शहर के सीएच स्कूल रोड स्थित गणेश पूजा समिति कृष्णा वेल्फेयर सोसायटी द्वारा आयोजित पूजा पंडाल का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व महामंडलेश्वर सुखदेव जी महाराज ने फीता काटकर किया। वहीं उन्होंने कहा कि झुमरीतिलैया जैसे शहर में भगवान गणेश के प्रति लोगों की आस्था बढ़ रही है। शहर के कई स्थलों पर पूजा पंडाल स्थापित कर भक्ति का अलख जगाया जा रहा है।
वहीं वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गौरी भगत ने बताया कि वर्ष 2011 से लगातार बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना होती आ रही है। वहीं पिछले 13 वर्षो के भांति इस वर्ष भी बप्पा के स्वागत में भव्य तैयारियां की जा रही है। शनिवार से चार दिवसीय पूजा अर्चना शुरूवात महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज के द्वारा हो गयी है। दूसरे दिन 8 सितंबर को पूजा अर्चना व संध्या में बाहरी कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन होगा।
9 सितंबर को तीसरे दिन पूजा अर्चना व संध्या में जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा एवं 10 सितंबर को पूजा के अंतिम दिन पूजन, हवन के उपरांत देर शाम भव्य झांकी के साथ बप्पा का नगर भ्रमण कर विसर्जन होगा। वहीं उन्होंने बताया की चार दिवसीय पूजा को लेकर समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है. इस वर्ष पूजा समिति द्वारा बंगाल के भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का प्रारूप बनाया जा रहा है, जो आकर्षण का केंद्र होगा।
नवयुवक संघ सार्वजनिक गणेश पूजा समिति गांधी स्कूल रोड के अध्यक्ष अजीत सिंह, सचिव अशोक सिंह व सदस्य ऋषि झा ने बताया कि यहां 2011 में गणपति पूजा शुरू किया गया था, तब से लगातार अब तक बप्पा की पूजा होती आ रही है। वहीं उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूजा पंडाल परिसर में मेला का आयोजन किया गया है, बप्पा के दर्शन के बाद श्रद्धालु भक्त मेला का लुफ्त उठा सकेंगे, मेला में बच्चों के मंजन के लिए झूला आदि की व्यवस्था की गयी है।
पुराना बस स्टैंड आदर्श नगर में सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा पंडाल का निर्माण किया गया है। वहीं अध्यक्ष नवीन चंद्रवंशी, सचिन, शंभू बर्णवाल, विक्की कुमार रजक ने बताया कि समिति का 14वां वर्ष है। इस वर्ष पूजा पंडाल गोल्डन थीम पर आधारित है, जहां गणपति बप्पा विराजमान होंगे। पूजा पंडाल और बप्पा की प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।