कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर महिला थाना प्रभारी पिंकी रानी ने छात्राओं को गुड टच, बैड टच समेत कई बातों की जानकारी दी। वहीं उन्होंने टोल फ्री नंबर 112 पर महिला अपराध से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी दिए जाने की बात कही। उन्होंने बच्चियों को सोशल मीडिया से सावधान रहने, फेसबुक, व्हाट्सएप से दूर रहने, अनजान आदमी का फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने और साइबर फ्राॅड की जानकारी दी। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1930, चाइल्डलाइन हेल्प नंबर के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। इसके अलावा चाइल्ड मैरिज और ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी।
पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर और किसी तरह की शिकायत होने पर इस नंबर पर काॅल करने की बात कही। वहीं बच्चों ने भी बहुत सारे सवाल पूछे, जिनका उन्होंने जवाब दिया। उन्होंने भी बच्चों से सवाल पूछे जिनका जवाब बच्चों के द्वारा बखूबी दिया गया। मौके पर प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार, संजय तिवारी, सुभय कुमार, शशि राज, रणजीत सिंह समेत सभी छात्राएं मौजूद थी।