कोडरमा। जिले में तीन पालियों में आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेएसएससी सीजीएल) भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम दिन भी परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुआ। जिले के 19 परीक्षा केंद्रों में आयोजित उक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 7080 परीक्षार्थियों में से मात्र 2264 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 4816 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
गौरतलब हो कि प्रतियोगिता परीक्षा को निष्पक्ष, कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाने को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया था, प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ 6 उड़नदस्ता टीम, 19 गश्तीदल और 19 स्टेटिक दंडाधिकारी, 36 परीक्षा आब्जर्वर, 50 पुलिस पदाधिकारी और 200 जवानों को लगाया गया था, इसके अलावे सभी 19 परीक्षा केंद्रों 336 सीसीटीवी कैमरे व 146 जैमर लगाए गए थे, इसके अलावे प्रत्येक केंद्रों पर आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त एजेन्सी के माध्यम से परीक्षार्थियों का बायोमैट्रिक उपस्थिति बनवाया गया।
उपायुक्त के निर्देश पर वज्र गृह से परीक्षा केंद्र के लिए सामग्रियों के निकालने, प्रत्येक पाली के सील्ड परीक्षा सामग्रियों को खोले जाने से लेकर परीक्षा समाप्ति के बाद सीलिंग प्रक्रिया आदि का भी वीडियोग्राफी किया गया।