झुमरीतिलैया (कोडरमा)। बाबा चैहरमल के वंशज पासवान (दुःसाध) समाज का रविवार को झुमरीतिलैया के गुरुद्वारा रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पासवान एकता मंच, कोडरमा के तत्वाधान में पासवान (दुःसाध) समाज के मैट्रिक, इंटर और उच्च शिक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में समाज का नाम रौशन करने वालों को मेडल-ट्राॅफी व पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया। साथ ही सामाजिक और दलित वर्ग के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करने वाले समाज के लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वहीं समाज के सरकारी व गैर सरकारी सेवा क्षेत्र से सेवानिवृत और महिला-पुरुष बुजुर्गों को शाॅल व पुष्पगुच्छ, मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
वहीं अभिभावक चंद्रदेव प्रसाद, शांति प्रिया, सच्चिदानंद पासवान, परमेश्वर पासवान, नीलम पासवान, राजकुमार पासवान, वीरेंद्र पासवान, महेश पासवान, अर्जुन पासवान, किशोर पासवान, मनोज पासवान और पासवान एकता मंच के अध्यक्ष विजय पासवान और महासचिव प्रेम पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं बाबा चैहरमल, बाबा साहेब डाॅ. बीआर अंबेडकर, सावित्रीबाई फूले, राजा शैलेश की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष विजय पासवान व संचालन प्रभात पासवान और रवि पासवान ने संयुक्त रूप से किया। वहीं भुनेश्वर पासवान ने सामाजिक सरोकार से जुड़ने और प्रेरित करने वाली कविता पाठ किया। मौके पर नगीना पासवान, राजेन्द्र पासवान, विजय पासवान, संजय पासवान, किशोर पासवान, कृष्णा पासवान, राजू पासवान, सुभाष पासवान, विकास पासवान, उमेश पासवान, राम उचित पासवान, संतोष पासवान, राजेश पासवान, चंदन पासवान, उषा देवी समेत भारी संख्या में महिला व बच्चे शामिल थे।
कामयाब लोग समाज के गरीबों के आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ाने, शिक्षा और वैज्ञानिक चिंतन बढ़ाने के लिए निभाएं जिम्मेवारी: मंच
पासवान एकता मंच के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और समाज के पदाधिकारियों समेत बुद्धिजीवियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। वहीं वक्ताओं ने कहा कि पासवान एकता मंच का उद्देश्य पासवान (दुःसाध) समाज के लोगों को एक मंच पर लाकर संगठित करने की है। कोई भी समाज संगठित हुए बिना अपने समाज को शैक्षणिक,सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक संपन्नता का अधिकार के मामले में कामयाब नही हो सकती। उन्होंने कहा कि पासवान समाज के कामयाब और आर्थिक संपन्न लोग समाज के गरीबो को आर्थिक आत्मनिर्भर बनाने, शिक्षा और वैज्ञानिक चिंतन बढ़ाने के लिए अपनी जिम्मेवारी निभाएं।
वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों और अंधविश्वास के साथ भेदभाव को दरकिनार कर समाज को एकता के मजबूत सूत्र में बांधकर सामाजिक न्याय और सामाजिक,राजनीतिक आर्थिक तरक्की के साथ बाबा चैहरमल,बाबा साहब बीआर अंबेडकर,सावित्रीबाई फूले, राजा शैलेश के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का काम करें। साथ ही पासवान समाज को एकता में बांधकर अनुसूचित जातिध्अनुसूचित जन जाती, पिछड़ा,अतिपिछड़ा और गरीबों-वंचितों के साथ अल्पसंख्यक समाज के हितों की रक्षा के लिए संविधान लोकतंत्र बचाने में सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया।
उत्कृष्ट प्रदर्शक व उपलब्धि हासिल करने वाले इन लोगो को किया गया सम्मानित
पासवान एकता मंच के कार्यक्रम में मैट्रिक, इंटर, स्नातक के कुल 205 छात्र छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मैट्रिक में 65, इंटर में 61 और स्नातक में 15 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से उतीर्ण किया है।