कोडरमा। जिले में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। पूजा पंडालों के निर्माण में मजदूर दिन-रात जुटे हुए हैं और मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा पूजा समिति भी पूजा के भव्य तैयारियों में जुटी हुई है। कोडरमा के झुमरीतिलैया में महाराणा प्रताप दुर्गा पूजा समिति और अड्डी बांग्ला दुर्गा पूजा समिति की ओर से व्यापक तौर पर पूजा की तैयारी की जा रही है। इस शहर के पूजा पंडालों में कहीं नेपाल के प्रसिद्ध मंदिर हैं तो कहीं अक्षरधाम मंदिर का प्रारूप नजर आएगा। यहां आने के बाद न सिर्फ भक्तों को मां दुर्गा का अलौकिक दर्शन होगा, बल्कि यहां आने के बाद श्रद्धालु देश के प्रसिद्ध मंदिरों में होने का अनुभव भी प्राप्त कर सकेंगे।
इन सारी सुविधा के लिए जिले में व्यापक तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही पूजा पंडालों में सुरक्षा और भक्तों की सुविधा के लिए भी कई प्रकार के प्रबंध किए जा रहे हैं। कोडरमा दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल और जामताड़ा से आए हुए कारीगर दुर्गा पूजा पंडालों को दिन-रात मेहनत कर इन मंदिरों का प्रारूप देने में लगे हुए हैं। वहीं पूजा समिति के पदाधिकारी भी दुर्गा पूजा को भव्य बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा और इस अवसर पर लगने वाले मेला को आकर्षक बनाने में लगे हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि जब श्रद्धालु पूजा पंडाल में पहुंचे तो मां दुर्गा की आराधना के साथ-साथ जमकर मेला का आनंद उठा सकें।
दुर्गा पूजा में मात्र तीन दिन शेष, मगर प्रशासनिक तैयारी अभी भी अधूरी
बता दें कि झुमरीतिलैया शहर व कोडरमा में जिले का मुख्य पूजा पंडाल का आयोजन होता है। झुमरीतिलैया शहर में करीब आठ पूजा पंडाल लगते हैं। इसमें मुख्य रूप से अड्डी बंगला, महाराणा प्रताप चैक, मडुआटांड, बेलाटांड पूजा पंडाल हैं, जहां लोगों की काफी भीड़ होती है। इसमें अड्डी बंगला व मडुआटांड में बड़ा मेला का भी आयोजन होता है, जहां काफी भीड़ होती है। मगर अब तक प्रशासनिक तैयारी कोई खास नहीं आ रही है। 3 अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू हो जायेगा। मगर अभी भी वार्डों में गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है। पंडालों तक एप्रोच सड़क की हालत जर्जर है। बारिश में जगह-जगह जल जमाव देखने को मिल रहा है। यहां तक की शहर का मुख्य सड़क स्टेशन रोड से लेकर महाराणा प्रताप चैक तक सड़क की हालत काफी जर्जर हैं। सबसे ज्यादा परेशानी फ्लाईओवर पर जगह-जगह बड़े-बडे गड्ढे बन जाने से हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
देवी मंडप मंदिर की सड़क का है जर्जर हालत
शहर को मुख्य धार्मिक स्थल देवी मंडप रोड की हालत काफी जर्जर हो गई, जहां बारिश में जल जमाव हो जाता है। बता दें कि देवी मंडप में मां भगवती का मंदिर हैं, जहां नवरात्रा में कलश स्थापित की जाती है। यहां नवरात्रा तक महिलाएं शाम को दीप प्रज्जवलित करने पहुंचती है। इसके अलावे संध्या आरती का भी आयोजन होता है।
पूजा के पूर्व शहर की करा ली जायेगी साफ-सफाई: नगर प्रशासक
झुमरीतिलैया नगर परिषद् प्रशासक अंकित गुप्ता ने कहा कि पूजा के पूर्व सभी पूजा पंडालों के आसपास व वार्डों की साफ-सफाई कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि अभी शहर में स्ट्रीट लाईट को ठीक कराया जा रहा है। जहां एप्रोच रोड खराब है, उसे दुरुस्त किया जायेगा। इसके अलावे जलजमाव वाले स्थल से जल निकासी की जायेगी।
ईईएसएल कंपनी को लेकर नगर पंचायत अंधेरे में: नगर प्रशासक
नगर प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि ईईएसएल कंपनी को कई बार पत्राचार किया गया, मगर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है न तो मिस्त्री को भेजा है। जिसके चलते ईईएसएल कंपनी की लाईट नहीं बन पा रहा है। वहीं उन्होंने कहा सोमवार को बैठक रखी गयी है इसके बाद एक मिस्त्री रखकर लाईट को दुरूस्त किया जायेगा, ताकि नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत जितने भी लाइट खराब है, उसे दुरुस्त किया जा सके।