WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
डोमचांच (कोडरमा)। नगर पंचायत के महथाडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मध्य भाग, बूथ नंबर 264 में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम “मन की बात“ की 114वीं कड़ी को दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुना और देखा गया। उक्त कार्यक्रम कोठियाराबर में बूथ अध्यक्ष शंकर पासवान के निवास के निकट किया गया, जहां दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने “मन की बात“ के संदेश को आत्मसात करते हुए उसे धरातल पर क्रियान्वित की बात कही। मौके पर बूथ प्रभारी सुनील कुमार सिन्हा, गणेश राम, बिट्टू मोदी, मनीष कुमार, छोटेलाल राम, कारू पासवान, संजय राम समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।