कोडरमा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात का 114वां संस्करण का प्रसारण मरकच्चो प्रखंड के बूथ संख्या 348 महुंगाई पंचायत में किया गया। जिसमें प्रभारी सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल, कोडरमा के विस्तारक महेंद्र राय प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव, महामंत्री पवन कुमार सिंह बूथ अध्यक्ष शमीम अंसारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता तथा महिलाएं मन की बात सुनने के लिए उपस्थित थे। वहीं प्रधानमंत्री ने मन की बात सुनने वाले करोड़ों देशवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि 3 अक्टूबर 2024 को मन की बात का 10 वर्ष पूरा होने वाला है।
मन की बात का समाज पर सार्थक प्रभाव पड़ा है। यह देश के 22 भाषा तथा 12 विदेशी भाषाओं में प्रसारित की जाती है, ताकि लोगों के लिए यह सुगमता से प्रेरणादायक साबित हो। प्रधानमंत्री ने प्रसार भारती दूरदर्शन प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया, यूट्यूब को इसे प्रसारित एवं सुझाव देने के लिए धन्यवाद दिया एवं लोगों से वाॅकल फोर लोकल पर ध्यान देकर अपने देश में निर्मित होने वाले वस्तुओं को खरीदने पर जोर दिया, ताकि हस्तकला का उत्थान हो। उन्होंने देश के विकास के लिए स्वच्छता और मेड इन इंडिया पर विशेष ध्यान देने को कहा।
इसमें मुख्य रूप से शंकर यादव, परमेश्वर यादव, अलीजान, मकबूल मियां, शरीफ मियां, कुलजन मियां, शमसुद्दीन मियां, आमिर सोहिल, संदीप ठाकुर, महेश ठाकुर, हनीफ मियां, राजू ठाकुर, शंकर पुरी, रंजीत यादव, तारा देवी, बसंती देवी, दुलारी देवी, पिंकी देवी, मालवा देवी, रेशमी देवी, आरती कुमारी, तिलिया देवी, शौकत अली, इकराम खान, हनीफ मियां आदि मौजूद थे।