डोमचांच (कोडरमा)। झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज डोमचांच प्रखंड के बगड़ो पंचायत का गठन जगदीश राणा के आवास प्रांगण में बैठक आयोजित कर किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल राणा, अधिवक्ता एवं विशिष्ट अतिथि बबलू कुमार राणा, जिला संगठन सचिव प्रखंड महासचिव राधे राणा, प्रखंड उपाध्यक्ष ननकू राणा मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर राणा द्वारा की गई तथा संचालन प्रखंड कोषाध्यक्ष रणजीत राणा ने किया। बैठक में कमिटी का गठन किया गया जिसमें पंचायत अध्यक्ष रामू राणा, पंचायत महासचिव सोना राणा, पंचायत कोषाध्यक्ष प्रसादी राणा, उपाध्यक्ष बालेश्वर राणा तथा महिला कमेटी में अध्यक्ष यशोद देवी, महासचिव मंजू देवी, कोषाध्यक्ष प्रीति देवी को सर्व समिति से निर्वाचित किया गया।
चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में दिलीप राणा थे। बैठक में मुख्य रूप से संगठित समाज का निर्माण के साथ-साथ नशा मुक्त समाज का निर्माण तथा शिक्षित समाज का निर्माण में सबों ने अपनी स्वीकृति देकर नया समाज निर्माण का निर्णय लिया। वहीं मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्कार भी बच्चों को सीखना अनिवार्य है। इसमें सभी अपने बच्चों के प्रति सजग रहे हैं और अच्छे संस्कार युक्त शिक्षा बच्चों को दें। वहीं विशिष्ट अतिथि ने कहा कि आज के दिन में राजनीतिक भागीदारी भी जरूरी है। आप संगठित रहेंगे तभी आप दूसरे के साथ हाथ मिला सकते हैं।
बैठक में संतोष राणा, प्रयाग राणा, प्रसादी राणा, नरेश राणा, राजेश्वर राणा, सोना राणा, सुरेश राणा, प्यारी राणा, सुखदेव राणा, रामेश्वर राणा, छोटेलाल राणा, यशोदा देवी, मंजू देवी, सुबंती देवी, मालती देवी, रीना देवी, सीता देवी, निर्मला देवी, यशोदा देवी, बसंती देवी, शांति देवी समेत सैकड़ों महिला व पुरुष मौजूद थे।