कुडू लोहरदगा : कुडू के रिहायशी इलाके बाज़ार टांड से उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की बड़ी खेप के साथ रिफिलिंग के लिए रखी गयी खाली बोतल सहित अन्य सामान ज़ब्त किया है। उत्पाद विभाग रांची की की टीम के इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुडू में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बड़ी खेप पहुंचने की गुप्त सुचना मिली थी। जिसके बाद उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर रांची और लोहरदग़ा की एक संयुक्त टीम गठित की गई जिसमें प्रदीप करमाली, राजकुमार महतो, अमित गुप्ता, ललित सोरेन, आशीष पांडेय सहित रांची और लोहरदगा उत्पाद विभाग के लोग शामिल थे।
टीम द्वारा मंगलवार 16 मइ की शाम कुडू के बाज़ार टांड में छापेमारी की गयी जहां कुडू बढहनिया निवासी अमर गुप्ता 31 पिता कृष्णा साव के बाउंड्री नुमा घर में रखे 71 पेटी ब्लैक हॉर्स विस्की, आरएस 180 एमएल का 59, इम्पेरियल ब्लू 72, मैकडोवेल 22 पीस के अलावा आरएस की खाली बोतल 13, आईबी की 36, तीन बोरा ढक्कन, बोतल में लगाने का स्टिकर सहित अन्य सामान बरामद किए गए है। और इसके सरगना को बढनिया स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश ने बताया कि इसमे के और लोग भी शामिल है, पूरा गिरोह विभाग के रडार पर हैं। जल्द ही सभी गिरफ्तार किए जाएंगे। उंन्होने बताया कि ब्लैक हॉर्स सस्ती शराब है जिसे ये गिरोह लोकल बाजार में चलने वाले ब्रांड की बोतलों में भरकर महंगे दामो में बेचा करता है।
कुडू अवैध शराब का बन गया है हब
ज्ञात हो कि 24 जून वर्ष 2020 को भी बढनिया में शंकर लोहरा के घर से कुडू पुलिस ने 1100 बोतल शराब, ओसी, आरएस, आईबी, किंग गोल्ड की छोटी बड़ी 3 हज़ार, ढक्कन 400, कंपनी का स्टीकर 200 पत्ता और सील 150 बरामद की थी। उसमें भी यही अमर गुप्ता जेल गया था। बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी के बाद से कुडू के रास्ते झारखंड सीमा से लगे बिहार के क्षेत्र में अवैध शराब की खेप पहुंचाने का कारोबार लगातार फल फूल रहा है। कुडू प्रखंड पिछले कुछ वर्षों से अवैध शराब के कारोबार की खबरों में लगातार बना रहा है। या ये कहें कि कुडू प्रखंड में शराब का अवैध धंधा इन दिनों खूब चल रहा है। शराब माफियाओं के लिए कुडू सेफ ज़ोन बनकर रह गया है।
यह भी दिलचस्प है कि स्थानीय पुलिस, और आबकारी विभाग अपने स्तर पर इनपर हमेशा नकेल कसने का काम करता रहा है, लेकिन इसके बावजूद इन कारोबारों में दिन प्रतिदिन इज़ाफे और कारोबार व असर बढ़ने की खबरें भी आती रहती हैं। रिहायशी इलाके में बार बार इतनी मात्रा में अवैध शराब और पैकिंग के सामान के पकडे जाने से साबित होता है कि कुडू में शराब के अवैध कारोबार ने कितनी जड़े जमा ली हैं। और आने वाले दिनों में अवैध शराब की एक बड़ी मण्डी बनने की तरफ अग्रसर है। अगर इसपर जल्द नकेल नही लगी तो बहूत जल्दी अवैध शराब के कारोबार में कुडू शिखर पर होगा।