सेन्हा-लोहरदगा। उगरा कटहल टोली स्थित जंगल में वर्ष 2022 में दोहरा हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में दो अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सेन्हा थाना क्षेत्र के उगरा कटहल टोली स्थित जंगल मे 3 मई 2022 को दोहरा हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। जिस निमित सेन्हा थाना कांड संख्या 36/22 दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी था। वही इस हत्याकांड का एक आरोपी पूर्व में जेल जा चुका है जिसके आधार पर उगरा कटहल टोली निवासी रामजी महली का 35 वर्षीय पुत्र राजेश महली और 30 वर्षीय पुत्र दिनेश महली को थाना प्रभारी द्वारा दल बल के साथ दोनों को उगरा कटहल टोली स्थित घर से गिरफ्तार कर जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वही थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में 3 मई 2022 को उगरा कटहल टोली स्थित जंगल मे अपराधियो द्वारा दोहरा हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
जिसमें मुर्की निवासी लक्ष्मण उराँव की पत्नी सुशान्ति उराँव तथा सीताराम महली का पुत्र प्रताप महली का हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिये शव को जलाने का प्रयास किया गया था। जिसमें अपराधी विफल हो गये थे। वही हत्या का आरोप में महिला का पति लक्ष्मण उराँव को गिरफ्तार पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। साथ ही हत्याकांड का उदभेदन के लिये अनुसंधान जारी था। तथा अन्य आरोपियों को धर पकड़ करने के लिये छापामारी किया जा रहा था। जिस निमित सोमवार को राजेश महली व दिनेश महली को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मौके पर थाना प्रभारी धनंजय पासवान दल बल के साथ मौजूद थे।