नीलांबर पीतांबरपुर: अपराधियों ने सोने चांदी से भरा बैग लेकर भाग निकले जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 10 बजे स्कूटी से दो झोले में सोना चांदी से भरा और लगभग 80 हजार रूपए नकद लेकर दुकान खोलने गए थे। जैसे ही वे दुकान का शटर का ताला खोल रहे थे। इसी दौरान पीछे मुड़कर देखा तो आभूषण से भरा झोला गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी झोला का कुछ पता नहीं चल सका है।
उसके बादज्वेलर्स दुकानदार के संचालक दिलीप प्रसाद ने थाने में अरुण राय पिता रघुनंदन राय (पूर्णाडीह),साहेब पासवान पिता सत्यनारायण पासवान (सोतम डबरा),अमर लाल पिता श्रवण लाल (लेस्लीगंज) तथा भारत सोनी पिता गोखुल प्रसाद सोनी एवं एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि दुकान का ताला खोलने के समय उक्त लोगों के अलावा वहां पर कोई नहीं था
। मुझे विश्वास है कि उन्हीं लोगों द्वारा आभूषण से भरा झोला को गायब किया गया है।इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही गहनता से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा।