लोहरदगा । आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत मंगलवार को लोहरदगा पहुंचे। मोहन भागवत आरएसएस के संघ शिक्षा प्रशिक्षण वर्ग में शामिल प्रशिक्षुओ को संबोधित करेंगे साथ ही आरएसएस के कार्यशैली के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। 16 मई से 18 मई तक तीन दिन संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत लोहरदगा में रहेंगे। विदित हो 13 मई से 2 जून तक चलने वाले इस वर्ग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झारखंड और बिहार प्रांत के स्वयंसेवक शामिल हो रहे है।जिले के सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया है।किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पर पूरी तरह रोक है।
इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 16 से 18 मई तक लोहरदगा के शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग में मौजूद रहकर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे। कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। कार्यक्रम स्थल के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है। जिससे की विधि व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना हो।
जिला पुलिस बल के अलावे सीआरपीएफ के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है। संघ शिक्षा वर्ग में झारखंड और बिहार के लगभग 800 कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। अलग-अलग दिन अलग-अलग पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अगले 3 दिनों तक लोहरदगा में रहने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एक बड़ी चुनौती होगी।
हालांकि कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा इंतजामों को लेकर जिला प्रशासन ने बैठक भी की थी। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव सहित पुलिस के कई वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। कार्यक्रम स्थल में किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है।
स्वयंसेवकों के अलावा कोई भी प्रवेश नहीं कर पा रहा है। आरएसएस प्रमुख मीडिया प्रतिनिधियों से भी किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं की। कार्यक्रम स्थल के आसपास बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आरएसएस के कई दिग्गज नेताओं की उपस्थिति कार्यक्रम स्थल में है। स्वयंसेवकों को आरएसएस के उद्देश्य और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया जाएगा. इस कार्यक्रम का समापन आगामी 2 जून को होगा।