बिश्रामपुर (पलामू) : बिश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत सिगसिगी ग्राम पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र भवन तक आने – जाने हेतु कोई सड़क नही था.जिससे मरीजों और आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र तक आने – जाने हेतु सड़क बनवाने की मांग पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी से की थी.जिसके बाद श्री चंद्रवंशी ने पीसीसी पथ निर्माण की स्वीकृति दिलवाई.अब यह स्वास्थ्य केंद्र मुख्य मार्ग से जुड़ जायेगा.
जिला योजना अनाबद्ध निधि से बनने वाले इस पीसीसी पथ का शिलान्यास मंगलवार को विधायक पुत्र सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने नारियल फोड़ कर किया.उन्होंने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के सभी गली कूचों को मुख्य मार्ग से जोड़ा जायेगा.गांव के भी हर रास्ते का पक्कीकरण कराया जायेगा.आने वाले समय में गांव का भी कोई रास्ता कच्चा नही रहेगा.
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में लोगों को स्वास्थ्य केंद्र तक जाने में होने वाली परेशानी पीसीसी पथ बनते ही दूर हो जायेगी.मौके पर विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार लाल,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अनुज कुमार चौधरी, उपेंद्र मिश्र अजय चौहान , संवेदक धर्मेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह , नौसद, दामोदर यादव,असलम बहादुर सहित कई लोग मौजूद थे.