कोडरमा। गुमो बचपन प्ले स्कूल अ यूनिट आॅफ ग्रिजली पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्या नीरजा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया। इसके पश्चात स्कूल बच्ची शामिया प्रवीण तथा अनाया देव ने अंग्रेजी भाषा तथा आराध्या आर्या ने हिंदी भाषा के माध्यम से दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला।
वहीं अर्पित गुप्ता व अभय बर्णवाल द्वारा निर्मित पावरप्वाइंट प्रजेंटेशन द्वारा बच्चों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की जीवनी दिखाई गई। साथ ही बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो, बुरा मत करो की थीम पर अक्ष बर्मन, निखिल आर्या, प्रत्यूष, अथर्व शर्मा, आश्वत, रचित राज, प्रियांशी, कुशाग्र जैन, निरिहा जैन, वंश केडिया, आश्विका, रियांश, अथर्व, आयुष, नैना नीरव, हर्षाली, दिलजोत सिंह, यासीन शोएब, युवराज, आवेश, आदया, कृष ने नाटक प्रस्तुत किया। वहीं प्रधानाचार्या नीरजा ने कहा कि यह दिन हमें दोनों महापुरुषों द्वारा बताए गए सत्य, अहिंसा, और न्याय की मार्ग की याद दिलाता है।
मौके पर प्रतीक जैन, सकिंदर कुमार, अनिता कुमारी, अर्चना चंदन, पूजा झा, सदफ नाज, गुरजीत कौर, रश्मि सूद, सूरज, काशी कुमार महतो, मुकेश कुमार साव, देवाशीष, सोनी गुप्ता, ईशिका नंदी, मुकेश कुमार कुशवाहा, दिव्याली कुमारी, मनीषा, श्रुति, रानी, अनिल, विकास, रजनीश समेत अन्य लोग मौजूद थे।