कोडरमा। प्रखंड अंतर्गत लोकाई पंचायत के रहने वाले प्रजापति समाज के ग्रामीणों ने पांडेयडीह पंचायत के रतिथम्भाई गांव के मंदिर में पूजा करने से रोकने को लेकर उपायुक्त को आवेदन दिया है। जहां ग्रामीणों ने बताया कि गांव का शिव मंदिर, देवी मंडप और यज्ञशाला का निर्माण किया गया था। तब हम लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया था और शारीरिक व आर्थिक सहयोग से मंदिर का निर्माण किया। अब गांव के राजेंद्र यादव व अशोक यादव समेत अन्य लोग मंदिर में प्रवेश करने से रोकते हैं। उन लोगों द्वारा सार्वजनिक मंदिर को ताला बंद करके रखते हैं। लोगों ने उपायुक्त ने भेदभाव को खत्म करने की मांग की।
वहीं दूसरे पक्ष से गांव के राजेंद्र यादव ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है, हमारे रतिथम्भाई गांव के ग्रामीणों और प्रजापति समाज के बीच कई दिनों से छठ घाट और शमशान घाट को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर कई गांवों के गणमान्य लोगों के साथ पंचायत भी हुआ लेकिन प्रजापति समाज के लोग पंचायत के बात को न मानकर मुद्दा को भटकाने के लिए झूठा आरोप लगा रहे हैं। वहीं गांव के बैजनाथ साव ने कहा कि प्रजापति समाज का आरोप बेबुनियाद है ऐसा है तो पदाधिकारी गांव में आकर जांच पड़ताल करें, जो सच्चाई है पता चल जाएगा।