कोडरमा। कैपिटल विश्वविद्यालय में शनिवार को चैथे दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक डाॅ. नीरा यादव उपस्थित रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ ऐ.के. राय, सिनियर साइंटिस्ट और हेड कृषि विज्ञान केंद्र कोडरमा उपस्थित रहें। इसके अलावा विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न काॅलेजों के प्रधानाचार्य, प्रोफेसर और छात्र मौजूद रहे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को शाॅल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि डाॅ. नीरा यादव ने अपने संबोधन में छात्रों को बधाई देते हुए शिक्षा के महत्व और समाज में इसके योगदान पर बल दिया। वहीं उन्होंने कहा कि आज का दिन सिर्फ डिग्रियां हासिल करने का नहीं, बल्कि समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की शुरुआत करने का दिन है। उन्होंने छात्रों को कठिन परिश्रम, अनुशासन और ईमानदारी से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करने का आह्वान किया।
वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने संबोधन में छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें जीवन में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, यह विश्वविद्यालय का गौरवशाली क्षण है, जब हम अपने छात्रों को सफलतापूर्वक शिक्षा की मुख्य धारा में प्रवेश कराते हैं। इस अवसर पर पीएच.डी., स्नातकोत्तर (पीजी) और स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों के सफल छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गई विद्यार्थियों के चेहरे पर गर्व और खुशी साफ दिखाई दे रही थी, जबकि अभिभावकों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. अजीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।