कोडरमा। जिले के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैगम्बर हजरत मो. साहब के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ समाहरणालय के समक्ष मौन धरना दिया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।
उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि महंत रामगिरि महाराज और नरसिंहानंद के द्वारा पैगम्बर हजरत मो. साहब के शान में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिसका मकसद दोनों समुदायों के बीच आपसी विवाद बढ़ाना है, ताकि हिंदुस्तान में आपसी भाईचारा एवं शांति से रह रहे हिन्दू मुस्लिम के बीच विवाद हो सके, उपरोक्त दोनों के खिलाफ देश में कई एफआईआर दर्ज होने और विरोध प्रदर्शन के बावजूद अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होना, मुसलमानों के साथ अन्याय और संविधान का खुला उल्लंघन है। ज्ञापन में महंत रामगिरि महाराज और नरसिंहानंद को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया गया है।
मौके पर मौलाना शहादत, साजिद हुसैन, शकील मुखिया, अनवारुल हक, चूरन खान, गुलाम जिलानी, सईद नसीम, खालिद खलील, असद खान, आफताब हुसैन, फ़ैयाज़ केसर, सरवर खान, वासी खान, शमसाद आलम, अशरफ हुसैन, कारी साहब, ख़ासिफ अख्तर, गुलाम गोश, इम्तियाज अहमद, इमरान अंसारी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।