WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। आगामी विधानसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण संपन्न करने को लेकर सुरक्षा बलों को सुरक्षित स्थान पर रखने को लेकर मरकच्चो थाना क्षेत्र व नवलशाही थाना क्षेत्र के सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय व परियोजना बालिका उच्च विद्यालय देवीपुर का प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार ने शनिवार को जायजा लिया। वहीं उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में अतिरिक्त पुलिस बल के ठहराव को लेकर इन जगहों की व्यवस्था की जायजा लिया जा रहा है।
वहीं उन्होंने सुरक्षा बलों के लिए शौचालय, पानी, बिजली आदि का भौतिक निरीक्षण किया गया। मौके पर बीडीओ हुलास महतो, थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा, थाना प्रभारी नवलशाही शशि भूषण कुमार, सीआरपीएफ के निरंजन कुमार आदि जवान मौजूद थे।