कोडरमा। गिरिडीह में चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबाॅल टूर्नामेंट में शनिवार को कोडरमा जिला फुटबाॅल टीम ने ट्राई बेकर में साहिबगंज को 3-1 से पराजित कर टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया। वहीं 45-45 मिनट के इस कड़े मुकाबले में दोनों ही टीम संघर्ष करती दिखी। मैच के पहले हाफ में साहिबगंज के खिलाड़ी ने एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाने का काम किया। वहीं कोडरमा की ओर से आशीष कुमार ने मैच के दूसरे हाफ में एक बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।
मैच के अंत तक दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने अपनी टीम को बढ़त दिलाने का लगातार प्रयास किया, मगर वह असफल रहे। अंत में फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ, जिसमें कोडरमा की ओर से शुभम कुमार, दिव्यांशु राणा और अरविंद कुमार ने 1-1 गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाया। वहीं कोडरमा की ओर से गोलकीपर राहुल यादव ने कई बेहतरीन बचाव कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाया।
वहीं जिला फुटबाॅल एसोसिएशन के सचिव नवनीत ओझा (बंटी) और अध्यक्ष असद खान ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने हम सब कोडरमा वासियों का मान बढ़ाने का काम किया और उम्मीद है कि वह बाकी बचे हुए मैच को भी जीतने का प्रयास करेंगे और इसमें जरूर सफल होंगे। बधाई देने वालों में मो. हुसैन अली, सुरेंद्र यादव, भारत बक्शी, सोनू कुमार, रोहित कुमार रघु, नागेश्वर राणा, संदीप सिन्हा, शेखर सोनी, विजय राय, राजू यादव, तौफीक हुसैन, अरुण यादव, शशि पांडे, इंद्रजीत यादव, शैलेश कुमार सोलू, सनोवर वारसी, राजू सिंह, अनिता कुमारी आदि लोग मौजूद थे।