कोडरमा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तिलैया थानान्तर्गत उजाला काॅम्पलेक्स के समीप आम लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उजाला काॅम्पलेक्स के पास आम लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसडीपीओ अनिल कुमार सिह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई।
इस दौरान एक अभियुक्त 23 वर्षीय सुमन कुमार पिता अशोक कुमार सिमरीडीह थाना वारशलीगंज नवादा (बिहार) वर्तमान पता भाड़े में ताराटांड़ वार्ड न.-14 थाना तिलैया कोडरमा निवासी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा वट्सएप चैट के माध्यम से संपर्क स्थापित कर लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेजों से छेड़-छाड़ कर उन्हें भेजता था एवं मोबाइल से वीडियो काॅल के जरिए संपर्क स्थापित करता और स्क्रीन रिकाॅर्डिंग कर अश्लील वीडियो बनाकर पीड़ितों को भेजता था, फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करता था। इस संबंध में तिलैया थाना में विभान्न कांड संख्या के अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं युवक के पास से एक मोबाईल, चार सिम कार्ड, छः हजार रूपये नगद, पंजाब नेशनल बैंक का पासबुक, ग्रमीण बैंक का एटीएम कार्ड बरामद किया गया। छापामारी दल में पुनि सह प्रभारी विनय कुमार, सउनि प्रमोद सिंह, तकनिकी शाखा व तिलैया थाना के जवान एवं सशस्त्र बल शामिल थे।