कोडरमा। नवरात्र की समाप्ति के साथ ही व्यवसायी धनतेरस व दीपावली की तैयारी करना शुरू कर दिए हैं। दरअसल व्यवसायी धनतेरस, दीपावली, कालीपूजा, लक्ष्मी पूजा, चित्रगुप्त पूजा, छठ महाराजा जरासंध जयंती, गोपाष्टमी मेले का लेकर तैयारी शुरू हो गई है। वहीं दीया बनाने वाले कुम्हार की चाक भी तेज रफ्तार पकड़ ली है। दीये के साथ मिट्टी के खिलौने बनाने में लग गए हैं। विभिन्न समितियों द्वारा पूजा पंडाल एवं लाइटिंग की बुकिंग भी शुरू हो गई है।
बताते चलें कि आने वाले धनतेरस और दीपावली से बड़ी उम्मीद है। बाजार में जिस तरह का माहौल है, उसको देखते हुए गाड़ी, घर, टीवी, फ्रीज, आभूषण, बर्तन, इलेट्राॅनिक उपकरण, सोफा, आलमारी, कपड़ा और दूसरे जरूरी सामानों की अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। वहीं ग्राहकों को आकर्षित करने एवं बिक्री बढ़ाने के लिए दुकानदार भी आकर्षक आॅफर्स दे रहे हैं। इसके अलावा माॅल, शो-रूम के संचालक आदि भी खास तैयारी में जुटे हुए हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदार भी वस्तुओं पर छूट का आफर देने का विज्ञापन के साथ साथ ध्वनि प्रचार अभियान लगाने लगे हैं। व्यवसायी को उम्मीद है कि धनतेरस, दीपावली, छठ में बंपर बिक्री होगी।
वहीं मिट्टी के बर्तनों के कारोबार से जुड़े कुम्हारों का कहना है कि हम चार पीढ़ियों से पुस्तैनी काम कर रहे थे, मगर अब कोई फायदा नहीं पड़ता है। दीपावली व गर्मी के सीजन में मिट्टी से निर्मित बर्तनों की मांग जरूर बढ़ जाती है, लेकिन बाद के दिनों में वे मजदूरी करके ही परिवार का पेट पालते हैं। दीपावली के अवसर पर पांच से दस हजार की कमाई हो जाती है। बाकी दिनों में परिवार चलाने के लिए मजदूरी का सहारा लेना पड़ता है।
ज्वेलरी से लेकर शो रूम तक में तैयारी
29 अक्टूबर को धनतेरस होगा, जबकि 31 अक्टूबर को दीपावली मनाई जाएगी। इसको लेकर ज्वेलर्स शोरूम पर तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं धनतेरस पर इलेक्ट्रिक बाइक, बाइक, कार, ट्रैक्टर, मोबाइल, बर्तन आदि की दुकानों पर भी खरीदारी की उम्मीद है।