रातू। पुलिस ने गोविंद नगर में रहने वाले जमीन कारोबारी और मांडर नारो निवासी राजकुमार शाही उर्फ अनिरुद्ध हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुये पत्नी सोनी देवी और साला शचींद्रनाथ मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दाब और खून से सने सलवार सूट टोटांबी के एक कुंए से बरामद किया गया है। यह जानकारी ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस वार्त्ता में दी। उन्होंने बताया कि पत्नी से राजकुमार खिन्न थे। नोंक.झोंक भी होती थी। सोनी को इस बात का डर था कि कभी भी उसकी हत्या हो सकती है। इससे पहले ही उसने पति को रास्ते से हटाने की ठान ली। योजनाबद्ध तरीके से खाने में जहर डाल दी। जैसे ही वह खाना खायेए घबराहट होने लगी। उन्होंने शरीर से कपड़े उतार बेड पर लेट गये।
गर्दन काट डाली
ग्रामीण एसपी ने बताया कि सोनी ने दाब से उनकी गर्दन काट डाली और चेहरे पर भी कई वार की। इससे उनकी मौत हो गयी। यह सब पुत्र अंबिकेश की मौजूदगी में हुयी। इसके बाद सोनी ने भाई को फोन कर घर बुलाया। तीनों मांडर गये और साक्ष्य छिपाने की नीयत से दाब और सूट को बैग में रख उस पर पत्थर बांध कुंए में डाल दिया।
टीम ने निभायी भूमिका
घटना के बाद डीएसपी प्रवीण सिंह की अगुआई में टीम गठित की गयी थी। इसमें थानेदार सपन कुमार महथाए अवर निरीक्षक चमरा मिंजए अंजन कुमारए नीतीश कुमारए महानंद कुमारए अमरनाथ सोनी आरक्षी उज्ज्वल कुमार सिंह व गुलाम हशनैन खान शामिल किये गये थे। इनकी तत्परता से कांड के उद्भेदन में सफलता मिली।