नई दिल्ली। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा उठाया और कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम साथ आएं, चर्चा करें और भारत को इस संकट से बचाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर राजनीतिक दोषारोपण नहीं, बल्कि सामूहिक राष्ट्रीय प्रतिक्रिया की जरूरत समझते हैं।
राहुल गांधी ने वीडियो में पर्यावरण विशेषज्ञ से बातचीत साझा करते हुए एक ट्वीट में कहा कि थोड़े दिनों में संसद सत्र शुरू होने वाला है और यह सभी सांसदों को याद दिलाएगा कि प्रदूषण कितना बड़ा संकट है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का बादल सैकड़ों किलोमीटर तक फैला है और इसे साफ करने के लिए सरकार, कंपनियों, विशेषज्ञों और नागरिकों को बड़े बदलाव और निर्णायक कार्यवाही के लिए आगे आना होगा।
राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर भारत में प्रदूषण एक राष्ट्रीय आपातकाल बन गया है। इससे बच्चों व बुजुर्गों का दम घुट रहा है और पर्यावरण को नुकसान के साथ आर्थिक नुकसान हो रहा है। प्रदूषण के चलते सबसे ज्यादा नुकसान गरीब तबके को होता है।