कोडरमा। विधानसभा चुनाव को लेकर 23 नवम्बर की सुबह मतगणना शुरू होगी, जो परिणाम आने तक जारी रहेगा। कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से इस बार 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं, इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शनिवार को वोटों की गिनती के बाद होगा, मतगणना को लेकर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज में मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम बनाया गया है, मतों की गिनती शनिवार की सुबह 8 बजे से होगी जो परिणाम आने तक जारी रहेगा। मतगणना को लेकर राजकिय पाॅलिटेक्निक काॅलेज में त्री-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था किया गया है। इसमे बीएसएफ, जैप और जिला बल के जवान शामिल है, पूरे काॅलेज परिसर के चप्पे चप्पे में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।
मतों की गिनती के लिए 20 टेबल लगाए गए हैं, साथ ही एक अतिरिक्त टेबल निर्वाची पदाधिकारी के लिए लगाया गया है। वहीं पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 6 टेबल और एक अतिरिक्त टेबल निर्वाची पदाधिकारी के लिए लगाया गया है, प्रत्येक टेबल पर मतगणना सुपरवाइजर, आब्जर्वर और मतगणना सहायक को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं स्ट्रांग रूम से मतगणना हाॅल में ईवीएम लाने को लेकर अतिरिक्त कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
पदाधिकारियों और प्रत्याशियों के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार बनाया गया है
मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए पदाधिकारियों, चुनाव में खड़े प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं और मीडिया कर्मियों के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार बनाया गया है, प्रत्येक प्रवेश द्वार पर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया, जहां जांच के बाद लोगों को मतगणना हाॅल में प्रवेश करने दिया जाएगा।
यातायात व्यवस्था में किया गया परिवर्तन, बदले गए रूट
मतगणना को लेकर शनिवार को राजकिय पाॅलिटेक्निक काॅलेज में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जहां एक ओर काॅलेज गेट के पास सख्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है तो दूसरी ओर यातायात व्यवस्था को सुगम रखने के लिए ट्रैफिक रूट डायवर्सन बनाया गया है, ताकि शनिवार को आवागमन में कोई परेशानी न हो। वहीं डीटीओ विजय कुमार सोनी ने बताया कि पाॅलिटेक्निक काॅलेज रांची पटना रोड के ठीक किनारे अवस्थित है, ऐसे में पटना से रांची और रांची से पटना आने जाने वाले वाहनों को स्थानीय बजरंगबली चैक से संत क्लेयर्स होते हुए बागीटांड़ के रास्ते से आवागमन की व्यवस्था किया गया है।