कोडरमा। चाराडीह स्थित बी.आर इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डाॅ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में शिक्षक केदार साव बच्चों को भारतीय संविधान के निर्माण प्रक्रिया, ड्राफि्टंग कमेटी और इसके सदस्यों की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात् उन्होंने संविधान की प्रस्तावना का महत्व समझाया और इसे पढ़कर सुनाया। वहीं बच्चों को संविधान के प्रति निष्ठा और उसके आदर्शों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
वहीं सभी शिक्षकों ने डाॅ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। वहीं शैक्षणिक प्रभारी मुक्तेश शर्मा ने भी बच्चों को संविधान दिवस के महत्व को बताते हुए डाॅ. अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला। मौके पर सुनील कुमार, नवल किशोर आनंद, केदार साव, अनुप कुमार यादव, राजेंद्र कुमार, मनीष कुमार, इंद्रमणि कुमारी समेत सभी शिक्षकेत्तर कर्मीचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।