कोडरमा। उप विकास आयुक्त ऋतुराज द्वारा विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं सभी पंचायत सचिव के साथ अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, पीएम जनमन आवास योजना एवं बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजनाओं की पंचायत वार समीक्षा किया गया।
समीक्षा के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं पंचायत सचिव को निदेश दिया गया कि अबुआ आवास योजना अंतगर्त वित्तीय वर्ष 2023-24 में तृतीय किश्त भुगतान किए गए लाभुकों को अगले 15 दिनों के अंदर सभी आवास पूर्ण कराते हुए जियो टैग करना सुनिश्चित करें। अबुआ आवास योजना अंतगर्त वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध एक सप्ताह के अन्दर शत प्रतिशत आवास स्वीकृति एवं प्रथम किश्त की राशि का भुगतान कराने हेतु सभी बीडीओ को निदेशित किया गया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतगर्त वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध एक सप्ताह के अन्दर शत प्रतिशत आवास स्वीकृति कराने हेतु सभी पंचायत सचिव को निदेशित किया गया।
साथ ही पीएम जनमन एवं बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना अंतगर्त लंबित आवास को ससमय राशि भुगतान तथा आवास पूर्ण कराने हेतु सभी पंचायत सचिव को निदेशित किया गया।