संभल। मस्जिद में मंदिर होने का दावा पेश किए जाने पर हुए दूसरे चरण के सर्वे के दौरान हिंसा फैलाने वाले 250 आरोपितों के पोस्टर पुलिस प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं। इन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के साथ ही शहर व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया जाएगा। इनकी पहचान कर पता बताने वालों का नाम गोपनीय रखते हुए उन्हें इनाम भी दिया जाएगा। इसके साथ ही बवाल के बाद फरार हुए उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए एक दर्जन से अधिक टीमें गठित की गई हैं, जो आसपास क्षेत्र के अलावा एनसीआर व उत्तराखंड में भेजी गई हैं। इसके साथ ही जिन 27 लोगों को जेल भेजा जा चुका है उनका डाटा खंगाला जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के अनुसार, जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। उनपर बलवा समेत अन्य धाराएं लगाने के साथ ही एनएसए कार्रवाई की जाएगी। जो लोग भी पत्थर बरसाने, आगजनी करने करने और फायरिंग करने वाले थे उनमें से अधिकांश ड्रोन कैमरों और दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे। जिनकी फुटेज निकाली जा चुकी हैं और उनके पोस्टर भी तैयार कराए गए हैं।
एसपी के अनुसार 250 लोगों के पोस्टर निकलवाए गए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के साथ सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कराया जाएगा। जो भी इनके बारे में सूचना देगा उसे पुलिस प्रशासन की ओर से इनाम भी दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ महिलाएं भी पत्थरबाजी करते समय कैमरों में कैद हो गईं थीं।
अब तक इन्हें किया गया है गिरफ्तार
पुलिस ने मो. शादाब (19) पुत्र मो. तनवीर आलम, मोहल्ला फतेहउल्ला सराय, मो. रिहान (19) पुत्र शमशाद मिस्त्री, नई सराय , गुलफाम (19) पुत्र मो.चमन, शाहनी वाला फाटक कोट गर्वी, मो. सलीम (30) पुत्र युसुफ, देहली दरवाजा, समीर (19) पुत्र लड्डन, खग्गू सराय, याकूब (37) पुत्र अच्छन, कोट गर्वी , सलमान (19) पुत्र शाहिद हुसैन, कोट शर्की, रिहान अली (30) पुत्र जुल्फिकार, कोट गर्वी , मो. बाबू (72) पुत्र नजीर, कोट गर्वी , मो. हैदर (22) पुत्र मो. शाकिर, इनायतपुर थाना निगोई जिला शाहजहांपुर , यामीन (22) पुत्र महमूद हसन, कोट गर्वी, सलीम (30) पुत्र मो. इस्लाम, महमूद खां सराय, आफताब (32) पुत्र मो.शब्बीर, महमूद खां सराय, मो.नदीम (58) पुत्र रशीद, मोहल्ला नखासा, मो. फिरोज (22) पुत्र वाहिद हुसैन, कोट शर्की, फरदीन (22) पुत्र सलाउद्दीन, तुर्तीपुरा, मो. तहजीब (25) पुत्र शराफत, देहली दरवाजा, नईम (46) पुत्र पुत्तन, मोहल्ला कोट गर्वी, अमन (16), मो. होशियार, देहली दरवाजा, मो. हुसैन (14) पुत्र शकील, जिलानी स्कूल फतेहउल्ला सराय, जैद (16) पुत्र महमूद हसन, कोट गर्वी को गिरफ्तार किया है।
करोड़ों का कारोबार प्रभावित
सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा और बंद कर दी है। पिछले तीन दिन से इंटरनेट सेवा बंद होने से अब करोड़ों का कारोबार प्रभावित होने के साथ विकास कार्य ठप पड़े हैं। बैंक, डाकघर, कोषागार, रजिस्ट्री कार्यालय पर कामकाज पूरी तरह से ठप है। जिससे आम लोगों को काफी दिक्कत का करना पड़ रहा है।
पुलिस का बयान
एसपी केके विश्नोई ने बताया कि नखासा थाना क्षेत्र में हुए बवाल में शामिल ढाई सौ से अधिक उपद्रवियों के पोस्टर सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर जारी किए गए हैं। जिनकी शिनाख्त की जा रही है।