अररिया। जिले के फारबिसगंज प्रखंड के 21 पंचायतों और कुर्साकांटा प्रखंड के दो पंचायतों में हो रहे पैक्स चुनाव का शुक्रवार को डीएम अनिल कुमार और एसपी अमित रंजन ने अधिकारियों के साथ जायजा लिया।डीएम अनिल कुमार और एसपी अमित रंजन फारबिसगंज प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान कार्यों में लगे अधिकारियों से मतदान को लेकर जानकारी ली और निर्भीक और निष्पक्ष मतदान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
फारबिसगंज के किरकिचिया,ढोलबज्जा,रामपुर उत्तर,रामपुर दक्षिण, हलहलिया आदि पंचायतों में बने मतदान केंद्रों पर एसडीएम शैलजा पांडे,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के साथ पहुंचकर मतदान में किसी तरह का व्यवधान पैदा करने या किसी तरह की परेशानी होने पर वरीय अधिकारियों के साथ नियंत्रण कक्ष में सूचना देने का निर्देश दिया।
मौके पर मौजूद डीएम अनिल कुमार और एसपी अमित रंजन ने पैक्स चुनाव के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में निर्भीक और निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कार्य होने का दावा किया डीएम और एसपी ने बताया कि निर्भीक और निष्पक्ष मतदान को लेकर निर्वाचन क्षेत्र को जॉन और सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति है।इसके अलावा उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है, जो किसी भी सूचना पर त्वरित गति से मौके पर पहुंचकर होने वाली परेशानियों को दूर करने की दिशा में काम कर रही है।