रांची: शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन पहुंचे. जहां उन्होंने कई फैसले लिए, साथ ही उन्हें पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया. इसमें जो सबसे बड़ा फैसला रहा वह मंईयां सम्मान योजना को लेकर रहा.
अब 1,000 नहीं… 2500 मिलेंगे
झारखंड सरकार की मंइयां सम्मान योजना की शुरुआत 23 सितंबर, 2023 को हुई थी. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती थी, जो सालभर में कुल 12,000 रुपए होती थी. इस योजना की राशि हर महीने की 15 तारीख को लाभार्थियों के खातों में जमा हो जाती थी . योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
बता दें कि चुनाव से ठीक पहले हेमंत सोरेन की सरकार ने इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को 1 हजार से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया था. जब इस योजना की शुरुआत हुई तब सरकार ने ये तर्क दिया था कि इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पाकुड़ जिले की 57,120 महिलाओं के बैंक खातों में 1,000-1,000 रुपए ट्रांसफर कर की थी.
18 साल से लेकर 50 साल तक की महिलाओं को मिलेगा लाभ, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
वर्तमान में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के लाभुकों के दायरे में 18 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाएं हैं जो पंजीकरण कर योजना का लाभ उठा सकती हैं. योजना में आवदेन करने वाली महिलाओं का परिवार अंत्योदय श्रेणी में शामिल होगा. तभी उन्हें लाभ मिल पाएगा. योजना में आवेदन करने के लिए महिलाएं अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र , पंचायत भवन और शहरी वार्ड कार्यालयों में संपर्क कर सकते हैं। इन्हें झारखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।यह फॉर्म महिलाओं को बिना किसी शुल्क के दिया जाएगा. फार्म हासिल करने के बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी. अथवा वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते है.
आवेदन पत्र जमा करने हेतु
आवेदन पत्र ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित शिविरों के दौरान या पंचायत भवन या नगरपालिका वार्ड कार्यालयों जैसे निर्दिष्ट कार्यालयों में जमा किए जा सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज़
पासपोर्ट आकार का फोटो.
आधार कार्ड.
राशन कार्ड.
मतदाता पहचान पत्र.
पैन कार्ड।
बैंक पासबुक.
स्व-घोषणा पत्र.
यदि किसी महिला का नाम राशन कार्ड में नहीं है, तो वह अपने पिता या पति के राशन कार्ड का उपयोग कर सकती है. खास बात यह है कि यह योजना सतत रूप से जारी रहेगी.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में लोगों ने इंडिया गठबंधन को भारी मतों से विजयी बनाया. 81 में से 56 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई. जिसमें 34 सीटों के साथ झामुमो राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी. इंडिया गठबंधन की इस जीत में मंईयां सम्मान योजना का काफी अहम रोल माना जा रहा है.
इसे भी पढ़े:- अनुराग गुप्ता ने झारखंड डीजीपी का प्रभार ग्रहण किया
इसे भी पढ़े:- इसलिए अमित शाह को याद है गुजरात में खरीफ सीजन से पहले के झगड़े