खूंटी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और झालसा के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष रसिकेस कुमार की अध्यक्षता में दो डालसा के सभागार भवन में दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित पैनल अधिवक्ता और पीएलबी को संबोधित करते हुए प्रधान जिला जज ने कहा कि बच्चे आज के देश के भविष्य और कल के पिता हैं। शहरी, ग्रामीण क्षेत्र या दूर दराज के क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बच्चों को उनसे जुड़ी जो भी समस्याएं है, जैसे पलायन, फोस्टर केयर से वंचित बच्चे, बाल विवाह पीड़ित बच्चे, बाल श्रम से पीड़ित बच्चे और अन्य लाभ से वंचित बच्चों के लिए डालसा हमेशा से कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित पैनल अधिवक्ता और पीएलबी ने सभी इसमें सहयोग की अपील की।
बच्चों से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता और पीएलवीस ने उपस्थित होकर एक दिवसीय प्रशिक्षण लिया। कार्यक्रम में जिला जज प्रथम संजय कुमार, जिला जज द्वितीय राकेश कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी विद्यावती कुमारी, पैनल अधिवक्ता औरं पीएलबी उपस्थित थे। यह जानकारी डीएलएसए सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी।