चतरा। टंडवा प्रखंड में संचालित सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना में कोयला का उठाव करने यूपी से पहुंचे वाहनों को स्थानीय लोगों ने वापस करा दिया। कोयले का उठाव कराकर स्थानीय वाहन मालिकों का लाखों रूपया बकाया रखने के बाद बाहरी वाहन के पहुंचने से लोग नाराज हो गये।
स्थानीय लोगों के वाहनों को दरकिनार कर बाहरी वाहनों से कोयले का उठाव करने की योजना का लोगों ने जमकर विरोध किया। गुरूवार सुबह कुछ स्थानीय बिचौलियों के जरिए यूपी से चलकर आए करीब पचास बाहरी वाहनों को स्थानीय वाहन मालिकों ने विरोध करते हुए वापस भेज दिया।
हाईवा वाहन मालिक संघ के विजय साहू ने बताया कि स्थानीय वाहन मालिको का परियोजना में कार्यरत दर्जनों ट्रांसपोर्टर वर्षों से लाखों रुपए भाड़ा बकाया रखे हैं, जिसे देने के बजाय ट्रांसपोर्टर स्थानीय वाहनों को दरकिनार कर बाहरी वाहनों से कोयले का उठाव कराने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टरो और बिचौलियों के मनसूबे को किसी भी हालत में हम वाहन मालिक कामयाब नहीं होने देंगे।