कोडरमा। सड़क सुरक्षा दल के द्वारा गुरुवार को स्थानीय परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान डीटीओ विजय कुमार सोनी ने छात्राओं को मोटर वाहन अधिनियम, सड़क सुरक्षा, यातायात के नियमों पर विस्तृत जानकारी दिया और वाहन चलाते समय नियमों को पालन करने की अपील किया।
वहीं डीटीओ ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा के उपकरण की जानकारी देते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों को कड़ाई से अनुपालन करें, वाहन की स्पीड निर्धारित सीमा के भीतर रखनी चाहिए, सड़क पार करते समय हमेशा जेब्रा क्राॅसिंग और सिंगनल का अनुपालन करें, सावधानी से वाहन चलाएं।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के बीच प्रशस्ति पत्र और हेलमेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के उपरांत झुमरीतिलैया के महाराणा प्रताप चैक के समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, एमवीआई जोसेफ टोप्पो, कुमार सानू यादव आदि मौजूद थे।
सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करने पर पुरस्कृत किया जाएगा
डीटीओ श्री सोनी ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को एक घण्टे के अंदर अस्पताल पहुंचाने पर 5 हजार नगद राशि बतौर पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं अस्पताल में अपना नाम दर्ज करवाने पर गुड समेरिटन के तहत 2 हजार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन राशि देने का मुख्य उद्देश्य लोग घायलों की मदद के लिए आगे आएं, ताकि समय पर इलाज सुनिश्चित हो सके और घायल की जान बचाई जा सके।