डोमचांच (कोडरमा)। व्यवसायी व राजद प्रदेश महासचिव रोहित मेहता के डोमचांच स्थित घर पर बीती रात अज्ञात अपराधकर्मियों ने घर में घुसने का प्रयास किया, मगर सफल नहीं हो सके।
इस संबध में रोहित मेहता ने बताया कि जब हमलोग सो रहे थे तभी अर्धरात्रि को मेरे बालकनी में खट-खट की आवाज आयी, दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। तभी मैं जागकर पूछने लगा कि कौन है, तब अपराधकर्मियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उसके बाद हमलोग डरकर दूसरे कमरे में चले गये। वहीं से रिश्तेदारों और डोमचांच थाना को फोनकर घटना की जानकारी दिया। वहीं पुलिस और ग्रामीणों के आते देख अपराधकर्मी फरार हो गये। वहीं अपराधकर्मी घर के पीछे सीढ़ी लगाकर छत पर पहुंचे एवं रस्सी के सहारे बालकनी में उतरे। इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है।
वहीं अपराधकर्मियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना की सूचना पाकर डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल किये। वहीं मामले को लेकर व्यवसायी रोहित मेहता पिता युवराज मेहता ने डोमचांच थाना में आवेदन दिया है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने कहा कि घटना को लेकर हर तरह से पुलिस जांच कर रही है।