कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेयरिंग सह मोनेटरिंग कमिटी की बैठक हुई। बैठक के दौरान स्कूलों में मध्याह्न भोजन, रसोई की स्थिति, स्कूलों में प्रत्येक माह खाद्यान्न की उपलब्धता, छात्रों की उपस्थिति, ड्राॅपआउट बच्चों को दुबारा स्कूलों में जोड़ने की दिशा में किये जा रहे कार्यों आदि की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को प्रोटीनयुक्त भोजन उपलब्ध कराने, सभी शिक्षकों की नियमित और ससमय उपस्थिति, बेहतर शिक्षा और छात्रों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने, स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन और शिक्षा मिले, जिन विधालयों व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में मरम्मती की आवश्यकता हो तो प्रस्ताव तैयार कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निदेश दिया।
वहीं सिविल सर्जन को नियमित रूप से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में हेल्थ कैम्प आयोजित करने आदि का निर्देश दिया। मौके पर डीसी के अलावे सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार, डीएसओ अविनाश पुरेन्दु, डीएसई अजय कुमार, आरइओ कंचन कुमारी, प्रखंडों के बीईईओ आदि मौजूद थे।