कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज आॅफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में बी.एड. सत्र 2024-26 के छात्र परिषद् चुनाव का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, सांस्कृतिक सचिव, खेल सचिव हेतु चुनाव कराया गया।
महाविद्यालय के बी.एड. प्रशिक्षु आलोक कुमार एवं रोहित कुमार रौशन ने अध्यक्ष, दीपा नाथ एवं सुधीर कुमार ने उपाध्यक्ष, इंद्रदेव कुमार यादव एवं सुलेखा कुमारी ने सचिव, रवीना कुमारी ने सह सचिव, अमित कुमार एवं स्मिता रंजन ने सांस्कृतिक सचिव एवं कुणाल कुमार एवं तमन्ना प्रवीण ने खेल सचिव पद के लिए चुनाव लड़ा। जिसमें अध्यक्ष पद आलोक कुमार, उपाध्यक्ष पद दीपा नाथ, सचिव पद इंद्रदेव कुमार यादव, सह सचिव पद रवीना कुमारी, सांस्कृतिक सचिव अमित कुमार एवं स्मिता रंजन एवं खेल सचिव पद में कुणाल कुमार ने भारी मतों से विजय प्राप्त की।
महाविद्यालय के शैक्षणिक समन्वयक सौरभ शर्मा द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप निदेशिका डॉ. संजीता कुमारी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और अपने सम्बोधन में कहा कि छात्र परिषद् चुनाव का प्रमुख उद्देश्य प्रशिक्षुओं में नेतृत्व करने की कौशल एवं क्षमता को विकसित करना एवं महाविद्यालय को सुचारू रूप से क्रियान्वयन में सहयोग करना होता है।
मौके पर डाॅ. पंकज कुमार पांडेय, डाॅ. पूजा कुमारी, वीरेंद्र यादव, स्वर्ण सिंह, मनीष कुमार सिन्हा, खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल दास, सीताराम यादव, चुन्नु कुमार सहित सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी मौजूद थे।