लोहरदगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग के निमित्त पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन लोहरदगा ललित नारायण स्टेडियम से प्रारंभ होकर बरवाटोली महावीर चौक ,बड़ा तालाब ,अमला टोली होते हुए सुभाष चंद्र बोस चौक से होते हुए न्यू रोड से ललित नारायण स्टेडियम तक पुनः वापसी कर समापन किया गया।आरएसएस द्वारा निकले गए भव्य पथ संचलन का विभिन्न चौक चौराहों में स्थानीय हिंदू समाज के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रांत संघचालक ने कहा कि संघ शिक्षा वर्ग पथ संचलन कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के संगत शिक्षा में भाग लेने वाले राज्य के 28 जिलों के स्वयंसेवक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और विशेष द्वितीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग में झारखंड और बिहार के स्वयंसेवक हैं।
जिनकी उम्र 40 से 60 वर्ष तक के शामिल है। संघ शिक्षा वर्ग का पथ संचलन का एकमात्र उद्देश्य है कि हमारे समाज को अनुशासन बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के साथ उन्नति की राह पर ले जा सकते हैं साथ ही राष्ट्रीय के प्रति अपनी स्वयं की जिम्मेवारी किस प्रकार होनी चाहिए यह एहसास दिलाता है। कार्यक्रम में प्रांत विभाग जिले एवं अलग-अलग दायित्व के निर्वहन करने वाले अधिकारी एवं समाज के निस्वार्थ सहयोग से यह संकल्प पूरे होते हैं।