कोडरमा। माॅडर्न पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोराबादी, रांची और माॅडर्न पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में अंतर विद्यालय वाचन एवं क्विज प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार एवं निदेशिका संगीता शर्मा के द्वारा स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। वहीं कार्यक्रम में प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार न केवल युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए बल्कि राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी मार्गदर्शक हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और आत्मनिर्भर एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लें।
वहीं निदेशिका संगीता शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों में वह शक्ति है जो किसी भी व्यक्ति को सफलता के मार्ग पर ले जा सकती है, चरित्र निर्माण और नैतिक मूल्यों को आत्मसात कर ही हम समाज और राष्ट्र को सशक्त बना सकते हैं। वहीं माॅडर्न किड्स पैराडाइस के छात्रों के लिए ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे विद्यालय के छात्र स्वामी विदेकानंद के परिवेश में उपस्तिथ हुए और अपनी प्रस्तुति दी। यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रही और उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों से जुड़कर अपने व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक कृष्णाकांत मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में पुरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही।