रामगढ़: हजारीबाग और रामगढ़ पुलिस कि संयुक्त कार्रवाई के दौरान इनकाउंटर में शनिवार को कुजू ओपी के मुरपा में कुख्यात अपराधी राहुल तुरी कि मौत हो गई. अपराधी राहुल तुरी कि मौत पर उत्तरी छोटानागपुर पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि हम रह भटककर अपराध कि दुनिया में गए युवाओ से अपील करते है की वे अपराध की दुनिया छोड़ दें.
श्री कुमार ने कहा की यदि अपराधी अपराध नही छोडेंगे तो फिर इसका परिणाम उनके लिए अच्छा नही होगा. क्योंकि मैं अपराध और अपराधी एक अच्छे समाज के लिए हानिकारक होते है. इसलिये लोगों को बेहतर माहौल देने के लिए अपराध का खात्मा आवश्यक है और पुलिस लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है.
पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा की मैं अपराधियों से अपील करता हूं की या तो वे अपराध छोड़ दें या फिर राज्य. कहा की यदि अपराधी ऐसा नही करते है तो उनका अंजाम सही नहीं होगा. ये मेरा लास्ट और फाइनल वार्निंग है.