रामगढ़। एसपी अजय कुमार जब से रामगढ़ के एसपी बनकर आए हैं तबसे उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। एसपी आमलोगो के लिए मिलनसार और मदद करने वाले हैं जबकि अपराधियों के लिए सख्त हैं। उन्होंने वैसे युवा जो किसी कारणवश आपराधिक गिरोहों में शामिल हो गए हैं उनसे अपील किया है कि वे अपराध छोड़ दें और समाज की मुख्य धारा से जुड़ जाएं। यही उनके लिए बेहतर होगा।
वे जबसे रामगढ़ में एसपी के रूप में पदस्थापित हुए हैं तबसे जिले में आपराधिक गिरोहों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही। उनके सख्त तेवर के कारण रामगढ़ जिले में सक्रिय पांडे गिरोह और श्रीवास्तव गिरोह के कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उनके इस कड़े तेवर के कारण अपराधी उनके नाम से भी भयभीत होने लगे हैं।
एसपी अजय कुमार जहां अपराधियों के लिए सख्त हैं वहीं, आमलोगों के लिए मिलनसार और मदद करनेवाले हैं। उन्होंने आमलोगों से अपील किया है कि यदि लोगों को किसी तरह की परेशानी हो रही है तो वे उनसे मिलकर अपनी समस्या उनके समक्ष रख सकते हैं। वे लोगों की समस्याएं दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे।
एसपी जब रिलेक्स मूड में होते हैं तब अपनी शानदार गायकी के हूनर से भी लोगों को करते हैं अचंभित
कुछ दिन पूर्व समाहरणालय के निकट आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रिलेक्स मूड में एसपी अजय कुमार ने अपनी गायकी के शानदार हुनर से उपस्थित लोगों को परीचित कराया। इस दौरान अपनी मधुर आवाज में एसपी ने कई गाने गाकर लोगों को अचंभे में डाल दिया।वही झारखंड पुलिस के लिए सर दर्द बन चुका मोस्ट वांटेड अपराधी सरगना राजेश तूरी उर्फ आलोक जी को मुठभेड़ में मार गिरकर एसपी ने सिद्ध कर दिया की वह गाना गा सकते हैं तो आपराध के खात्मा के लिए गोली भी चला सकते हैं।