WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। झारखंड अधिविध परिषद (जैक) ने मंगलवार को 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया।आर्ट्स में धनबाद की कशिश परवीन टॉपर रहीं। लोहरदगा से दीक्षा कुमारी दूसरे नंबर पर तो रांची का सुधांशु कुमार तीसरे नंबर पर रहा। इसी तरह कॉमर्स में सृष्टि कुमारी फर्स्ट, मोहिश परवीन सेकंड तो रिया कुमारी थर्ड टॉपर बनीं।
रिजल्ट-2023 की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट्स jac.jharkhand.gov.in और www.jacresults.com पर की गई है। कक्षा 12वीं कॉमर्स में 88.60 प्रतिशत और आर्ट्स में 95.9 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि 23 मई को जैक ने मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी किया था। मैट्रिक की परीक्षा में 95.38 फीसदी और इंटर साइंस की परीक्षा में 81.45 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की थी।