रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार को इंटर आर्ट्स और कॉमर्स परीक्षा-2023 का रिजल्ट जारी किया। यह माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार ने जारी किया। इंटर कॉमर्स में रांची की सृष्टि स्टेट टॉपर बनी हैं। कॉमर्स के टॉप 10 में कुल 24 स्टूडेंट्स हैं। इनमें 22 छात्राएं हैं।मजेदार बात तो यह है कि 22 में 15 छात्राएं अकेले उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की हैं। इसी प्रकार, इंटर आर्ट्स में भी बेटियों का जलवा देखने को मिला। आर्ट्स में भी टॉप-10 में 22 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इनमें 16 लड़कियां हैं। स्टेट टॉपर कतरासगढ़ के डीएवी प्लस 2 हाई स्कूल की कशिश परवीन बनी हैं।
जैक चेयरमैन डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि इंटर कला में धनबाद जिला के कतरास गढ़ स्थित डीएवी प्लस टू हाई स्कूल की कशिश परवीन 469 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी हैं। वहीं, एमएलए इंटर महिला कॉलेज लोहरदगा की दीक्षा साहू 465 अंक लाकर इंटर कला में सेकेंड स्टेट टॉपर बनी हैं। इंटर कला में ही संत जेवियर्स कॉलेज, रांची के सुधांशु 464 अंक लाकर थर्ड स्टेट टॉपर बने हैं। इसी प्रकार, इंटर कॉमर्स स्ट्रीम में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन किया है।
उर्सुलाइन की सृष्टि कुमारी व महाविश परवीन क्रमश: 480 अंक लाकर स्टेट टॉपर और 479 अंक लाकर सेकेंड स्टेट टॉपर बनी है । उर्सुलाइन रांची की प्रियंका कुमारी और मारवाड़ी वीमेंस कॉलेज की रिया कुमारी 475 अंक लाकर संयुक्त रूप से थर्ड स्टेट टॉपर बनी हैं।
इंटर कला : हजारीबाग अव्वल, पाकुड़ फिसड्डी
इंटर कला के रिजल्ट में हजारीबाग जिला के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस जिले के 98.47 प्रतिशत पास हुए हैं। वहीं, पाकुड़ जिले के परीक्षार्थियों का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। यहां सिर्फ 88.35 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। रांची जिले के परीक्षार्थी राज्य में 10वें पायदान पर हैं। यहां 97.19 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
इंटर कॉमर्स : जामताड़ा टॉप, सरायकेला फिसड्डी
इंटर कॉमर्स के रिजल्ट में जामताड़ा के परीक्षार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस जिले 97.36 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं, सरायकेला के छात्रों का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। यहां सिर्फ 77.94 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। रांची जिले के परीक्षार्थियों को रिजल्ट 11वें पायदान पर है। इस जिला के 89.42 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
रिजल्ट में पिछले साल की अपेक्षा आयी गिरावट : मैट्रिक और इंटर साइंस की तरह इंटर कला व कॉमर्स के रिजल्ट में पिछले साल की अपेक्षा गिरावट आयी है। जैक चेयरमैन डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि इंटर कॉमर्स में 88.60 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। वहीं, इंटर कला में 97.43 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बताते चलें कि पिछले साल इंटर कला में 95.97 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, जो इस साल से 1.46 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार, इंटर कॉमर्स में पिछले साल 92.75 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे, जो इस साल से 4.15 प्रतिशत अधिक है।