रांची। राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना मंगलवार देर शाम की है।
जानकारी के अनुसार मृत युवक की शिनाख्त बिट्टू खान के रूप में हुई है। वह एदलहातू के नीचे टोला का रहने वाला था। बताया गया कि एदलहातु के टोंटे चौक स्थित सरना स्थल के पास बिट्टू खड़ा था। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उस पर फायरिंग की। तनवीर को चार गोलियां लगी। इसके बाद आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मृतक कालू लामा हत्याकांड में जेल भी जा चुका था। आशंका जताई जा रही है कि गैंगवार को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। शहर से बाहर जाने वाले रास्तों को सील कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। थाना सिटी एसपी शुभांशु जैन ने बताया कि वह अपराधी किस्म का युवक था। पूरे मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।