मेदिनीनगर/ बिश्रामपुर । बिश्रामपुर राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन व एकजूट संस्था के संयुक्त तत्त्वधान में प्रखंड प्रशिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। जिसमे बिश्रामपुर सीएचसी सहित पलामू प्रमंडल के सभी प्रखंड प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण की शुरूआत जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक आनंद ने किया।
शिविर में स्वास्थ तथा पोषण संबंधित विषयों जैसे कोरोना महामारी के पश्चात की स्थति को पोषण से जोड़ना,माताओं व बच्चो से संबंधित सेवाए और अधिकार पर चर्चा,स्वास्थ व पोषण को प्रभावित करने वाले सामाजिक कारक पर समझ बनाना,अल्पपोषण के वंशानुगत चक्र पर शुरूआती 1000 दिनों में पोषण के महत्व पर समझ बनाना, माताओं एवम बच्चों के पोषण संबंधित समस्याओं की पहचान व प्राथमिकीकरन,वृद्धि निगरानी के महत्व पर चर्चा,माताओं के आहार में विविधता और उपयुक्त मात्रा पर चर्चा,मां और बच्चों के पोषण से जुड़ी मान्यताओं व प्रथाओं पर चर्चा आदि विषयों पर प्रखंड प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
शिविर में प्रशिक्षक रवि कुमार दास,अजीत सिंह,दीपक सिन्हा,वीरेन्द्र पासवान,सुभाष पासवान,रंजू मिश्रा,सबिता कुमारी व बंधु उरांव के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मौके पर अनुज सिंह, बरुण प्रकाश , परसू पासवान ,संजय कुमार,आशा शर्मा ,शशि प्रभा, अनिता कुमारी,राहुल कुमार,हिरामन पांडेय,दिलीप दांगी, देवकांत तिवारी सहित कई लोग शामिल थे।