कोडरमा। केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी का नौ साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा है। इन नौ वर्षों में देश की आधारभूत संरचना में बदलाव से लेकर अन्य सभी क्षेत्र में विकास के कई कार्य हुए हैं। इन कार्यों का सुखद परिणाम यह है कि आज भारत विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है। आज हमारा देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनकर उभरा है। उक्त बातें केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को यहां कहीं झुमरीतिलैया के होटल रॉयल सेलीब्रेशन में भाजपा के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में अन्नपूर्णा ने मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को सामने रखते हुए विपक्ष पर भी हमला बोली। अन्नपूर्णा ने कहा कि पहले गरीबी हटाओ सिर्फ नारा तक सीमित था, जब से केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है तो गरीबी हटाने को लेकर ठोस उपाय हो रहे हैं मोदी सरकार का नौ साल बेमिसाल रहा है।
सरकार का एक ही लक्ष्य है सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण सरकार ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान के प्रति समर्पित होकर काम किया है, ताकि अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंच सके। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर पार्टी महाजनसंपर्क अभियान चला रही है इसके तहत गत 30 मई से अगले 30 जून तक कार्यक्रम हो रहे हैं जनता से सीधा संवाद किया जा रहा है। अन्नपूर्णा ने 2014 के पहले देश की स्थिति और वर्तमान में हुए बदलाव को बिंदूवार सामने रखते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जन-जन तक विकास की किरण पहुंचाने का काम किया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू कर 34 साल पुरानी शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है। विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत के माध्यम से प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक के लाभ का कवरेज दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पीएम आवास से लेकर उज्जवला योजना हो या फिर शौचालय निर्माण योजना इन सभी से करोड़ों लोग लाभांवित हुए हैं। 2014 तक मात्र 30 फीसदी घरों में शौचालय हुआ करते थे, पर आज सौ फीसदी घरों में शौचालय का निर्माण हो चुका है। देश में पहले मात्र आठ एम्स थे, पर मोदी सरकार ने इनकी संख्या बढ़ाकर 23 कर दी है। यह बदलाव मेडिकल कॉलेजों व बच्चों के नामांकन को लेकर सीट में किया गया है। मौके पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, जिला महामंत्री राजकुमार यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिन्हा, मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, मनोज कुमार झुन्नु, सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रसाद मेहता, आकाश वर्मा, सुमित चंद्रवंशी व अन्य मौजूद थे।